Income Tax

Understanding the New Provisions of Section 43B: Key Questions and Answers – In Hindi

आयकर कानून   

क्या है नया 43 B का प्रावधान- कुछ सवाल और उनके जवाब

 

43 बी का अब सूक्ष्म और लघु इकाइयों को समय पर भुगतान के सम्बन्ध में जारी नया प्रावधान जो कि इसी वित्तीय वर्ष 2023-24 के व्यवहारों पर लागू है इस समय चर्चा का सबसे बड़ा विषय है अभी कुछ दिन पहले मैंने एक लेख इसी सम्बन्ध में आप सभी के पढने के लिए भेजा था जिसमें संक्षेप में बताया था कि इस नए प्रावधान का अर्थ क्या है और इसका पालन नहीं करने पर क्या परिणाम हो सकते हैं अर्थात सूक्षम एवं लघु इकाइयों (स्माल एवं माइक्रो ) को समय से भुगतान नहीं करने पर यह धारा 43 B (h) किस तरह से क्रेता की आय को प्रभावित करेगी . इस लेख को पढने के बाद मुझे कई जगह से सन्देश मिला है कि इसे विस्तार से सवाल -जवाब के माध्यम समझाया जाए ताकि इसकी पालना में कोई परेशानी नहीं हो . आइये इस सम्बन्ध उठाये गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के जवाब

सुधीर हलाखंडी

 

मुख्य प्रश्न और उनके उत्तर

1.   यदि आपने किसी व्यापारी या Trader (जो कि निर्माता नहीं है) से आपने माल खरीदा है  तब भी क्या यह प्रावधान लागू होगा ?

–    नहीं , यह प्रावधान केवल निर्माताओं और सेवा प्रदाताओं पर ही लागू है क्यों कि MSMED ACT 2006 की धारा 2 (g) में जो “एंटरप्राइज” की परिभाषा दी गई है उसमें ट्रेडर्स को शामिल नहीं किया गया है अर्थात यदि आपने किसी व्यापारी या ट्रेडर से माल खरीदा है तो यह प्रावधान लागू नहीं है. इसके अतिरिक्त यह प्रावधान केवल सूक्ष्म एवं लघु (माइक्रो एवं स्माल ) इकाइयों से की गई खरीद पर ही लागू है और इससे Medium इकाइयाँ शामिल नहीं है.

अभी हाल ही में ट्रेडर्स” को भी MSMED ACT 2006 में शामिल किया गया था लेकिन वह केवल Priority Sector के ऋण हेतु था और इसी कारण से इस सम्बन्ध में एक विवाद या भ्रम चल रहा है लेकिन अभी भी इस कानून के तहत एंटरप्राइज की परिभाषा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है इसलिए अभी जो स्तिथि है उसके अनुसार ट्रेडर्स इस प्रावधान से बाहर है अर्थात यदि कोई खरीद ट्रेडर्स से की जाती है तो 43 B के प्रावधान लागू नहीं होंगे.

 

2.   यदि क्रेता और विक्रेता आपस में एक अग्रीमेंट कर लेते हैं कि वे माल के भुगतान का लेनदेन 90 दिन में करेंगे (जैसा कि कुछ जगह प्रचलन है) तब क्या यह अवधि 90 दिन हो जायेगी.

–    नहीं , अग्रीमेंट के जरिये 15 दिन की अवधि को 45 दिन तक बढाया जा सकेगा लेकिन 45 दिन से अधिक नहीं बढाया जा सकेगा इसलिए यदि क्रेता और विक्रेता आपस में 90 दिन में भुगतान का कोई अग्रीमेंट कर भी लेते हैं तो भी यह प्रावधान 45 दिन बाद ही लागू हो जाएगा.

MSMED ACT 2006 के अनुसार यदि क्रेता और विक्रेता के बीच कोई एग्रीमेंट नहीं है तो भुगतान 15 दिन में और यदि एग्रीमेंट है तो भुगतान 45 दिन में हो जाना चाहिए.

 

3.   क्या पूरे बर्ष ही इस धारा 43B के इस प्रावधान से बचने के लिए 15 दिन या 45 दिन में भुगतान करना होगा ?

–    आयकर के इस प्रावधान के तहत पूरे साल यदि भुगतान देरी से होती है लेकिन 31 मार्च के पहले भुगतान हो जाता है तो फिर इस धारा 43 B(h)  के तहत कुछ भी नहीं जुड़ेगा क्यों कि देरी से किया गया भुगतान , जब भी किया जाए उस वित्त वर्ष में छूट  मिल जायेगी. इस प्रकार यदि यह भुगतान 31 मार्च 2024 को या इसके पहले  हो जाता है तो फिर उसकी छूट मिल जायेगी.

 

“भुगतान में 15 दिन या 45 दिन (जैसी भी स्तिथि है) से अधिक देरी होती है तो फिर भुगतान उस वर्ष में मिलेगा जिस वर्ष में भुगतान  किया जाता है.”

 

4.   क्या यह प्रावधान उन्हीं निर्माताओं या सेवा प्रदाताओं द्वारा बेचे गए माल या सेवा  पर ही लागु होगा जो कि MSMED ACT 2006 के तहत रजिस्टर्ड हैं ?

-MSMED act 2006 की धारा 2(n) में जो सप्लायर की परिभाषा दी गई है उसके अनुसार “सप्लायर” वह है जो कि को इस ACT की धारा 8(1) तहत एक मेमोरेंडम दाखिल करता है जिसे आप रजिस्ट्रेशन ( उद्यम आधार)  भी कह सकते हैं. इसी कानून की धारा 15 जो कि भुगतान की समय सीमा का निर्धारण करती है उसमें भी “सप्लायर” शब्द का जिक्र है और MSMED act 2006 यही धारा 15 आयकर कानून की इस नई धारा 43B(h) का आधार है और इसलिए यह प्रावधान तभी लागू होगा जब कि आपका विक्रेता इस कानून के तहत धारा 8(1)  में लिखा मेमोरेंडम प्रस्तुत कर  चुका हो अर्थात उद्यम आधार जारी करवा चुका हो .

अब यदि ऐसा है तो यह प्रावधान और भी उलझा हुआ बनाती है क्यों कि पहले तो हर क्रेता को यह मालुम करना होगा कि उसका विक्रेता ने MSMED act 2006 के तहत मेमोरेंडम भरा है या नहीं उसने उद्यम आधार जारी करवाया भी है या नहीं. .

यहाँ यह ध्यान रखें कि जब एक कानून के प्रावधान को दूसरे कानून के प्रावधानों से जोड़ा जाता है और फिर एक कानून का प्रावधान बनाया जाता है तो फिर इस तरह के भ्रम बने रहना स्वाभाविक है और इस तरह की स्तिथि से कानून निर्माता यदि बचें तो कर दाताओं को कर कानूनों का पालन करना सरल एवं सुगम हो जाएगा.

कानून निर्माताओं  सीधा -सीधा कानून यह बनाना चाहिए कि आखिर वे चाहते क्या है ताकि कम से कम भ्रम और असमंजस की स्तिथि नहीं रहे.

5.   सूक्षम एवं लघु इकाइयाँ क्या है ?

 

-सूक्षम एवं लघु इकाइयों के लिए टर्नओवर एवं प्लांट , मशीनरी एवं उपकरण में निवेश की Composite सीमा निम्प्रकार से तय की गई है :-

 

इकाई का प्रकारइजेज इकाई   पर प्लांट, मशीनरी एवं उपकरण में निवेश एवं टर्नओवर
सूक्ष्म उद्यम – माइक्रो इंटरप्राइजेज 1 करोड़ रूपये से अधिक नहीं 5 करोड़ रूपये से अधिक नहीं
लघु उद्यम – स्माल इंटरप्राइजेज 10 करोड़ रूपये से अधिक नहीं 50 करोड़ रूपये से अधिक नहीं

 

 

6.   आयकर कानून की धारा 43 B पूरे वर्ष ही इस 15 एवं 45 दिन के भुगतान की अवधि को ध्यान में नहीं रखना है लेकिन 31 मार्च 2024 के आस पास की गई खरीद पर इस अवधि का विशेष प्रभाव पडेगा और ध्यान रखना पडेगा कि पूरे वर्ष भुगतान देरी से होने पर भी भुगतान वित्तीय वर्ष की समाप्ती के अंतिम दिन के पहले हो जाए .

यह बात समझने में थोड़ी परेशानी आ रही है आप इसे एक उदाहरण के जरिये समझाने का कष्ट करें .

–    आइये इसे एक उदहारण के जरिये समझ लीजिये कि यदि किसी करदाता ने   माइक्रो या स्माल इंटरप्राइजेज से कोई माल 10 लाख रूपये में 1 अप्रैल 2023 को खरीदा है तो MSMED ACT 2006 के अनुसार 45 दिन के हिसाब से भी इसका भुगतान 15 मई  2023 को हो जाना चाहिए अब अगर इसका भुगतान 15  मई  2023 तक नहीं होता है तो अब यह खर्च व्यापारिक आधार पर नहीं मिलकर वित्तीय वर्ष में भुगतान के आधार पर मिलेगा.

अब इसका भुगतान 31 मार्च 2024 तक भी हो जाता है तो भी भुगतान के आधार पर यह खर्च वित्तीय वर्ष 2023-24 में मिल जाएगा. लेकिन यदि इसका भुगतान 31 मार्च 2024 के बाद किया जाता है तो फिर वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसकी छूट नहीं मिलेगी और इसकी छूट उस करदाता को तब मिलेगी जब इसका भुगतान कर दिया जाए.

आइये एक और स्तिथि देखें कि माल ही जब 25 फरवरी 2024 को खरीदा हो तब 10 अप्रैल 2024 तक भी यदि भुगतान कर दिया जाता है तो भी इस खर्च की छूट वित्तीय वर्ष 2023-24 में मिल जायेगी क्यों कि इसके भुगतान की MSMED ACT के तहत निर्धारित अधिकत्तम तिथि ही 10 अप्रैल 2024 है और इस तिथि तक भुगतान हो गया है तो इसकी छूट वित्त्तीय वर्ष 2023-24 में ही मिल जायेगी .

इन दोनों स्तिथियों में यह मान लिया गया है कि क्रेता और विक्रेता के मध्य भुगतान करने का 45 दिन का अनुबंध है और यदि ऐसा कोई अनुबंध नहीं है तो फिर यह अवधि 15 दिन ही होगी.

इस प्रकार से इस उदहारण से यह स्तिथि स्पष्ट हो जाती है कि आयकर कानून के इस नए प्रावधान 43B(h) के अनुसार भुगतान की इस अवधि में पूरे वर्ष के दौरान यदि देरी भी हो तो कोई फर्क नही पडेगा बशर्ते कि 31 मार्च 2024 अर्थात वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पहले भुगतान हो जाता है.

7.क्या इस प्रावधान से लघु/सूक्षम उद्योगों को हमेशा लाभ ही होगा ?

वैसे तो सूक्ष्म और छोटे उद्यम को भुगतान समय पर ही मिलना चाहिए और इसके अतिरिक्त भी सूक्ष्म और छोटे उद्यम को भी दूसरे सूक्ष्म और छोटे उद्यम को भी समय पर भुगतान कर देना चाहिए  लेकिन इस प्रावधान के द्वारा हमेशा ही सूक्ष्म और छोटे उद्यम को लाभ होगा ऐसा नहीं है आइये इसे भी एक उदहारण के जरिये समझने का प्रयास करें :-

 

यदि किसी करदाता ने  माइक्रो या स्माल इंटरप्राइजेज से कोई माल 10 लाख रूपये में 1 अप्रैल 2023 को खरीदा है तो 45 दिन के हिसाब से भी इसका भुगतान 15 मई 2023 को हो जाना चाहिए अब अगर इसका भुगतान 15 मई 2023 तक नहीं होता है तो अब यह खर्च व्यापारिक आधार पर नहीं मिलकर रोकड़ या भुगतान के आधार पर मिलेगा. अब इसका भुगतान 31 मार्च 2024 तक भी हो जाता है तो भी भुगतान के आधार पर यह खर्च वित्तीय वर्ष 2023-24 में मिल जाएगा.

इसलिए प्रभावी रूप से इस प्रावधान का व्यवहारिक प्रभाव तब ही देखा जा सकता है जब कि खरीद या खर्च वर्ष के आखिरी के महीनों में हुआ हो क्यों कि इस प्रावधान के तहत भुगतान का  31 मार्च तक का समय तो है ही.

लेकिन एक बात तो है ही कि उन्हें कम से कम  31 मार्च तक तो भुगतान मिलने की संभावना बढ़ ही जायेगी क्यों कि ऐसा नहीं होने पर विक्रेता को उस बकाया राशि पर आयकर का भुगतना करना पडेगा .

लेकिन कई बार ऐसा भी होने की सम्भावना है कि इन उद्यमियों से माल कम खरीदा जाएगा ताकि 43 B (h) के प्रावधान से बचा जा सके और विशेष तौर पर वर्ष के अंत में स्टोक को कम से कम रखा जाए और यदि ऐसा होता है तो सूक्ष्म और लघु इकाइयों को इस प्रावधान से लाभ के साथ -साथ नुक्सान होने की संभावना भी बनती है .

 

 

 

8. एक और प्रश्न है – क्या आयकर के सेक्शन 44 AD के तहत 8 प्रतिशत या 6 प्रतिशत (जैसा भी मामला हो ) रिटर्न भरने वाले निर्धारितियों पर भी इस 43B(h) का कोई प्रभाव पडेगा ?

– आइये इसके लिए धारा 44 AD को देख लें जिसमें यह लिखा है कि धारा 44 AD पर  धारा 28 से लेकर 43 C का कोई प्रभाव नहीं पडेगा .

 

Section 44AD(1) :- Notwithdtanding anything to the Contrary contained in Section 28 to 43 C in case of eligible assessee ……….

 

लेकिन दूसरी और हम यदि धारा 43B को देखे तो वहां भी एक RIDER लगा हुआ है जहाँ यह लिखा है कि धारा 43 B को लागू करते समय इस धारा पर आयकर कानून की किसी भी धारा का कोई प्रभाव नहीं पडेगा तो फिर धारा 43 B आयकर कानून की हर धारा को supersede करती है इसलिए धारा 43 B का प्रभाव अधिक प्रतीत होता है इसलिए फिलहाल तो यही प्रतीत होता है कि धारा 44 AD के रिटर्न्स पर भी इस धारा 43 B का प्रभाव रहेगा लेकिन व्यवहारिक रूप से अभी भी 44 AD के रिटर्न भरते समय 43 B के इस प्रावधान का कितना ध्यान रखा जाता है यह भी एक विचारनीय प्रश्न है और अब इस नईं धारा का इन रिटर्न्स पर जो कि धारा 44 AD के तहत भरे जाते हैं का पालन किस तरह से होगा यह प्रश्न ही अपने आप में विवदास्पद है .

 

यहाँ यह बात भी ध्यान रखने योग्य है कि इस तरह के कानून सरल और स्पष्ट हो तो अधिक ठीक रहें अन्यथा इस तरह से बने कानून ना सिर्फ अपना महत्त्व खो देते हैं बल्कि भ्रम और असमंजस भी पैदा करते हैं .

 

9. क्या पिछले वर्ष का बकाया भी इस धारा 43B(h) के अधीन करयोग्य हो जाएगा अर्थात मान लीजिये वित्तीय वर्ष 2022-23 का बकाया चल रहा है तब क्या होगा ?

– यह धारा 43B(h) 01-04-2024 से लागू हुआ है अर्थात यह वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए व्यवहारों पर लागू है इसलिए यह इस वर्ष से पहले के वर्षों से सम्बंधित बकाया पर यह प्रावधान लागू नहीं होगा.

 

नोट :- आयकर की धारा 43 (B) (h) की धारा जो कि 1 अप्रैल 2024 से लागु है अर्थात जो कि कर निर्धारण वर्ष 2024-25 से लागु है जिसका कि वित्तीय वर्ष 2023-24 है अर्थात यह प्रावधान 1 अप्रैल 2023 से प्रारम्भ हुए वित्तीय वर्ष जो कि अब 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाला है अर्थात वर्तमान में चल रहे वित्तीय वर्ष में लागू है और इसके बारे में विवाद और अलग -अलग विचार है इसलिए इस लेख में दिए हुए जवाब सावधानी से दिए गए हैं लेकिन जिस प्रकार हर विवादस्पद कानून के बारे में लिखते समय सबकुछ सही सही लिखा जा रहा है ऐसा दावा नहीं किया जा सकता है . हो सकता है इस सम्बन्ध में कुछ और विचार हो और यह भी हो सकता है कि सरकार कुछ और स्पष्टीकरण  जारी करे लेकिन यह लेख आपको एक दिशा तो देगा ही जिसकी इस समय बहुत अधिक आवश्यकता है .

सुधीर हालाखंडी  

 

 

 

Related posts

Recovering TRACES Login Without User ID & Password (With Only TAN)

CA Abhas Halakhandi

Denied 87A Rebate on STCG? Fight Back with Ready-Made Appeal Docs!

CA Abhas Halakhandi

लघु एवं मध्यम व्यापार क्या है अकाउंट्स अर्थात बहीखातों का महत्त्व

Sudhir Halakhandi

12 comments

Speally August 28, 2024 at 10:47 am

Methods The study period ran from August 1993 through September 2009 order priligy online usa I drift off easily to sleep without needing to take anything

Reply
ufh4r July 8, 2025 at 10:54 pm

buy amoxicillin pill – buy amoxicillin for sale buy cheap amoxil

Reply
8k72g July 9, 2025 at 12:13 am

amoxicillin pills – cheap amoxicillin for sale buy amoxicillin paypal

Reply
6l8ij July 9, 2025 at 4:39 pm

fluconazole 100mg canada – https://gpdifluca.com/# order diflucan 100mg without prescription

Reply
fid70 July 10, 2025 at 11:13 pm

escitalopram 20mg generic – escitalopram 10mg canada how to buy lexapro

Reply
24lle July 11, 2025 at 6:18 am

oral cenforce – cenforce rs cenforce 100mg uk

Reply
x2am1 July 12, 2025 at 4:53 pm

generic cialis online pharmacy – https://ciltadgn.com/# buy cialis cheap fast delivery

Reply
9mf4f July 16, 2025 at 6:41 am

buy viagra riyadh – buy viagra from india viagra cheap fast delivery

Reply
vsa7s July 21, 2025 at 8:54 am

Greetings! Utter serviceable par‘nesis within this article! It’s the petty changes which liking turn the largest changes. Thanks a a quantity towards sharing! https://prohnrg.com/

Reply
Connieboave July 21, 2025 at 12:02 pm

Thanks towards putting this up. It’s understandably done. https://ursxdol.com/propecia-tablets-online/

Reply
5jly4 July 24, 2025 at 2:05 am

Greetings! Very productive par‘nesis within this article! It’s the scarcely changes which liking make the largest changes. Thanks a lot in the direction of sharing! https://aranitidine.com/fr/levitra_francaise/

Reply
Connieboave August 4, 2025 at 1:30 pm

This is the amicable of serenity I have reading. https://ondactone.com/spironolactone/

Reply

Leave a Comment